मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए काम न करने वाले 129 अधिकारियों को कहा है कि वे अपने पद से खुद हट जाएं इसमें ग्रुप ए के 30 और ग्रुप बी के 99 अधिकारी शामिल हैं, इन पर काम न करने का आरोप है | विभिन्न मामलों में केंद्र सरकार के 24415 ग्रुप ए और 42521 ग्रुप बी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है इन पर भ्रष्टाचार, नॉन परफॉर्मेंस और अनुशासनहीनता व अन्य आरोप हैं आपको बता दे कि जांच में आरोप साबित होने के बाद इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है |
कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा है कि यह 24 घंटे काम करने वाली सरकार है, इसलिए अपेक्षा यह भी रहती है कि हर अधिकारी, हर कर्मचारी पूरी ईमानदारी व क्षमता से अपनी भूमिका निभाए, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अधिकारियों को अच्छा काम करने की खुली छूट है वे पाबंदी के एहसास के बिना काम कर सकते हैं अच्छे कर्मचारियों को सरकार पुरस्कृत भी करती है |
आपको बता दे कि काम न करने वाले अधिकारियों पर केंद्र सरकार ने पहली बार इतना बड़ा एक्शन लिया है, कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय ने गुड गवर्नेंस के लिए जनहित में यह फैसला लिया है | इससे पहले मोदी सरकार ने कार्यालय में देरी से आने वाले अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारी समय पर आने लगे |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।