
धर्मशाला। इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। दोनों ही देशो के लिए ये मैच करो या मरो का है क्योंकि इस मैच को जीतने वाला ही सीरीज का विजेता होगा।मैच के तीसरे दिन और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं।
साहा ने ये रन 25 मैचों की 37 इनिंग खेलने के बाद हासिल किया है। साहा ने अपना पहला टेस्ट मैच फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में किया था। साहा ने अपना वनडे डेब्यू नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने टेस्ट के अलावा अब तक 9 वनडे मैचों में 41 रन बनाए हैं। साहा ने आज अपना 18वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। साहा ने अपने टेस्ट करियर में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। साहा ने अब तक 32.73 की औसत से रन बनाए हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।