होम अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भांंडा फोड़, पुलिस और आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता

राज्यउत्तर प्रदेशविविधअपराध

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भांंडा फोड़, पुलिस और आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता

दिनांक 05.02.2020 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग ,बहराइच एवम् थाना दरगाह की संयुक्त टीम के द्वारा थाना दरगाह शरीफ के क्षेत्र मोहल्ला बक्शीपुरा में आकस्मिक दबिश की गई।

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भांंडा फोड़, पुलिस और आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता

बहराइच। दिनांक 05.02.2020 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग ,बहराइच एवम् थाना दरगाह की संयुक्त टीम के द्वारा थाना दरगाह शरीफ के क्षेत्र मोहल्ला बक्शीपुरा में आकस्मिक दबिश की गई। इस दबिश के दौरान ब्रजेश जायसवाल के घर से भारी मात्रा में अवैध मदिरा बनाने हेतु प्रयोग किए जाने वाले ढक्कन, होलोग्राम(क्यू आर कोड), स्प्रिट,अवैध मिलावटी शराब बरामद की गई एवम् चार वाहनों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ब्रजेश जायसवाल गिरोह बनाकर अपनी टीम के साथ अवैध शराब बनाने वाले निश्चित विक्रेताओं को ढक्कन एवम् होलोग्राम की सप्लाई करता था।

मौके पर बरामद माल का विवरण -

1. देशी एवम् विदेशी मदिरा के विभिन्न ब्रांडों के लगभग 40000 ढक्कन।

2. लगभग 85000 क्यू आर कोड (होलोग्राम)

3. 50 लीटर स्प्रिट 

4. 10 लीटर बनी हुई मिलावटी अवैध शराब

5. 2 किलो यूरिया

6. चार वाहन. तीन मोटरसाइकिल

A) UP 40Y 2456(बजाज पल्सर)

B) UP 40AN 1321 (बजाज पल्सर)

C) सीटी हंड्रेड बिना नंबर की

D) एक वेगनर कार

बिना नंबर की अभियुक्तों एवम् वाहनों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा60,60(2) एवम् 72 तथा आई.पी.सी.की धाराओं 272,419,420,467,468,471, एवम् कॉपी राईट एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों के नाम एवम् पता -

1.ब्रजेश जायसवाल पुत्र रामतेज जायसवाल, बक्शीपुर,थाना दरगाह 

2. राम तेज जायसवाल पुत्र रामजस, अचेहरा, थाना..कैसरगंज

3. विजय कुमार पुत्र रामनारायण,मंशू पुरवा जरवल रोड

4. बलजीत सिंह पुत्र पेश्कार सिंह ,पटना घोसियारी, रिसिया

टीम में शामिल कर्मचारियों के नाम -

1. आशुतोष उपाध्याय, आबकारी निरीक्षक

2. अरविंद सिंह, आबकारी निरीक्षक

3. सुनील कुमार, आबकारी निरीक्षक

4. दिनेंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक एवम् समस्त सिपाही गण व थाना दरगाह का पुलिस स्टाफ ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top