
नई दिल्ली. नोटबंदी के बीच जहां लोग कैश निकालने को लेकर परेशान हैं। इस बीच ऐसे मामले भी सामने आ रहे जिसमें बैंक अकाउंट लगातार करोड़ों रुपये अचानक जमा हो जा रहे हैं। ताजा मामला यूपी के एटा का है जहां एक मजदूर ने जन-धन खाता खुलवाया था। उसके अकाउंट में ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन अचानक ही उसके अकाउंट में करीब 4 करोड़ रुपये जमा हो गए।
बैंक अधिकारियों ने तुरंत ही मामले की तफ्तीश शुरू की। इस दौरान मजदूर का खाता भी फ्रीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस मजदूर के खाते में ये रुपये में मिले हैं उसका नाम अरविंद कुमार है और वो दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। उसने कुछ समय पहले एटा के ICICI बैंक में जनधन खाता खुलवाया था। नोटबंदी के बीच अचानक वो अपने घर एटा पहुंचा। जहां उसे पता चला कि उसके नाम से ATM कार्ड आया हुआ है। उसके पास अपना ATM कार्ड पहले से था।
कहा जा रहा है कि उसने नया ATM कार्ड नहीं मंगाया फिर भी नया ATM कार्ड आ गया। ऐसा तब होता है जब पुराना कार्ड एक्सपायर हो रहा हो तो बैंक रिन्यूअल टाइम नई कार्ड ग्राहक को पोस्ट करती है इसके बाद अरविंद बैंक में गया तो उसके अकाउंट की जांच की गई। जांच में पता चला कि उसके अकाउंट में 3.72 करोड़ रुपये की राशि आ गई है। हालांकि ये पता नहीं चल पा रहा कि अचानक इतनी राशि कहां से आई। वहीं बताया जा रहा है कि अकाउंट धारक अरविंद कुमार भी इस खुलासे के बाद से लापता हैं। फिलहाल बैंक अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विभाग भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।