-3461478590.jpg)
वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज रुपए में सरपट गिरावट से इनकार किया और कहा कि भारतीय मुद्रा दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में बेहद कम टूटी है।
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाऊंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जेतली ने कहा, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि रुपया सरपट गिर रहा है, रुपया सबसे कम टूटा है।" पिछली तिथि से कराधान के संदर्भ में वित्त मंत्री ने कहा कि अनुचित कर नहीं लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, "अनुचित कर मांग से बदनामी मिलती है, राजस्व नहीं। इस तरह के सिर्फ दो-तीन मामले बचे हैं जो हमें उत्तराधिकार में मिले थे।" उन्होंने कहा कि भारत पिछली तिथि से कर मांग को लेकर विदेशी कंपनियों को परेशान नहीं करेगा और वह उम्मीद करते हैं कि कुछ बचे हुए विवादित मामलों को भी 'जल्द से जल्द' हल कर लिया जाएगा।
जेतली ने यह भी उम्मीद जताई कि वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) मामले में सबसे पहले इस विधेयक का प्रस्ताव तैयार करने वाली विपक्षी कांग्रेस पार्टी इस सुधार का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वे लचीलापन दिखाएंगे और जी.एस.टी. विधेयक पारित करने के पीछे के औचित्य को समझेंगे।"
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।