होम वि‍देशी कंपनि‍यों को देती हैं टक्‍कर ये Sport Bikes

देश

वि‍देशी कंपनि‍यों को देती हैं टक्‍कर ये Sport Bikes

नई दि‍ल्‍ली। केवल भारत में वि‍देशी कंपनि‍यों की स्‍पोर्ट्स बाइक ही पॉपुलर नहीं है भारत की कंपनि‍यां भी तेजी से स्‍पोर्ट बाइक सेगमेंट अपने पोर्टफोलि‍यो का वि‍स्‍तार कर रही हैं। इसमें बजाज होंडा टीवीएस आदि‍ शामि‍ल हैं।

वि‍देशी कंपनि‍यों को देती हैं टक्‍कर ये Sport Bikes

१. बजाज डोमि‍नोर 400 - कीमत : 1.38 लाख से 1.52 लाख रुपए
पावरफुल मि‍ड साइज इंजन की बढ़ती डि‍मांड को देखते हुए बजाज ने डोमि‍नोर 400 को पेश कि‍या था। डोमि‍नोर 400 की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि‍ इसकी मार्च की सेल 10 हजार यूनि‍ट्स रही है।
फीचर्स - इंजन : 373 सीसी पावर: 35 पीएस टॉर्क : 35 एनएम स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स: 6 मैक्‍सिमम स्‍पीड : 167 km/h

२. महिंद्रा मोजो
फीचर्स - कीमत : 1.63 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) इंजन : 295 सीसी पावर: 26 बीएचपी टॉर्क : 30 एनएम मैक्‍सि‍मम स्‍पीड : 160 kmph

३.  होंडा सीबीआर 250आर
 फीचर्स - कीमत : 1.6 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) इंजन : 250 सीसी पावर : 26 बीएचपी टॉर्क : 22.9 एनएम 


४. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 - कीमत : 1.06 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली)
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को बीएस-4 नॉर्म्‍स के साथ लॉन्‍च कर चुकी है। हालांकि‍ इसके डि‍जाइन में कोई बदलाव नहीं कि‍या गया है। इस बाइक में ऑटोमैटि‍क हैडलाइट ऑन (एएचओ) फीचर है।
फीचर्स - इंजन : 197.3 सीसी पावर: 20.5 पीएस टॉर्क: 18.1 एनएम मैक्‍सिमम स्‍पीड : 127 km/h 12 सेकंड में 0 से 100 कि‍मी प्रति‍ घंटे की स्‍पीड

५. केटीएम आरसी 200
फीचर्स - कीमत : 1.68 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) इंजन : 199.5 सीसी पावर : 19 केडब्‍ल्‍यू स्‍पीड ट्रांसमि‍शन: 6 मैक्‍सि‍मम स्‍पीड : 140 kmph

६. बजाज पल्‍सर आरएस 200 - कीमत : 1.2 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली)
बजाज आरएस 200 देश की अफॉर्डेबल परफॉर्मेंस बाइक है। यह बाइक केटीएम 200 ड्यूक इंजन पर आधारि‍त है।
फीचर्स - पावर : 24.4 बीएचपी टॉर्क : 18.6 एनएम मैक्‍सि‍मम स्‍पीड : 140.8 kmph सिंगल चैनल एबीएस

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top