लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में लोगों को पानी दिलाने के लिए आमिर खान ने भी श्रमदान किया। गांववालों के ही साथ घंटो काम करके उनकी पानी की समस्या को दूर करने में साथ रहे। निलंगा तहसील के आनंदवाडी (गौर) और तगरखेडा ये दो गांंव आमिर खान के पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते वॉटर कप स्पर्धा में शामिल हुए थे।
दोनों गांव के निवासियों ने बड़े पैमाने पर शामिल होकर श्रमदान करके पानी मुहिम की शुरुआत की। उनकी इस मुहिम को प्रोत्साहन देने के लिए आमिर खान खुद उपस्थित रहकर गांववालों के साथ मिलकर काम किया। तगरखेडा गांव में हर किसान के खेत में पानी के लिए छोटे बांध बनाने का काम शुरू है जिसमें आमिर खान ने फावड़ा हाथ में लेकर मिट्टी निकालने का काम किया और आनंदवाडी में एक किसान के घर में मिटिंग के दौरान आमिर खान ने लोगों को आश्वासन दिया कि आप सभी मेहनत करें आर्थिक मदद की जिम्मेदारी मेरी है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।