होम देश की दूसरी महिला मुस्लिम आईपीएस अधिकारी ने एक मिशाल कायम की

देश

देश की दूसरी महिला मुस्लिम आईपीएस अधिकारी ने एक मिशाल कायम की

देश की दूसरी महिला मुस्लिम आईपीएस अधिकारी ने एक मिशाल कायम की

देश की दूसरी महिला मुस्लिम आईपीएस अधिकारी ने एक मिशाल कायम की

शिमला : देश की दूसरी महिला मुस्लिम आईपीएस अधिकारी "अंजुम आरा" ने एक मिशाल बनकर सामने आई हैं। उन्‍हें मां के ममता की अनूठी पहल कहें तो गलत नहीं होगा। अंजुम आरा हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की मौजूदा पुलिस अधिकारी हैं। उन्‍होंने हाल ही में सीमा पर शहीद हुए पंजाब के जांबाज सैनिक परमजीत सिंह की बेटी की मुंहबोली मां बनने की जिम्मेदारी उठाई है। हालांकि उनकी पहले से ही एक मां है लेकिन यह बच्‍ची की किस्‍मत है कि उसे दूसरी मां के तौर पर देश की एक काबिल आईपीएस अधिकारी मिली है।

आपको बता दें कि अंजुम कुल्‍लू के जिलाधीश यूनूस खान की बेगम हैं। अंजुम के अनुसार उनका दिल उस समय द्रवित हो उठा था जब शहीद परमजीत सिंह की बेटी ने अपने जांबाज पिता को अंतिम सैल्यूट किया था। बच्‍ची के सिर से पिता का हाथ उठ जाने के बाद उन्‍होंने बच्‍ची को एक दत्‍तक पुत्री की तरह प्‍यार देने का फैसला लिया और उसे मां का प्‍यार देने की बात की। अब तय है कि शहीद की बेटी को अंजुम सोशल तौर पर भी अपनाएंगी।

आईपीएस अंजुम आरा का जन्‍म आजमगढ़ के कम्‍हरिया गांव से बिलॉन्‍ग करती हैं। एक गांव से निकलकर उन्‍होंने अपने टैलेंट दिखाया और देश की दूसरी महिला मुस्लिम अधिकारी बनीं। यह बात भी बड़ी रोचक है कि आईपीएस अधिकारी होने के बाद अंजुम की एजुकेशन टेक्निकल स्‍ट्रीम से जुड़ी रही है। अंजुम आरा की खासियत यही है कि वो आम व खास सभी के लिए बराबर व्यवहार रखती हैं।

इनकी शादी कुल्‍लू के डीएम से हुई है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता को आईपीएस बनने की इच्छा बताई तो उन्होंने अपनी बेटी अंजुम को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जो उसका सपना साकार कर सकें। मुस्लिम परिवार की पर्दा प्रथा उनके लिए भी कठिनाई भरी थी। ऐसे में उनके पिता ने उनका बखूबी साथ दिया। इससे पहले मुंबई की सारा रिकावी ने पहली मुस्लिम महिला आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया था।

आपको बता दें कि अंजुम कुल्‍लू के जिलाधीश यूनूस खान की बेगम हैं। अंजुम के अनुसार उनका दिल उस समय द्रवित हो उठा था जब शहीद परमजीत सिंह की बेटी ने अपने जांबाज पिता को अंतिम सैल्यूट किया था। बच्‍ची के सिर से पिता का हाथ उठ जाने के बाद उन्‍होंने बच्‍ची को एक दत्‍तक पुत्री की तरह प्‍यार देने का फैसला लिया और उसे मां का प्‍यार देने की बात की। अब तय है कि शहीद की बेटी को अंजुम सोशल तौर पर भी अपनाएंगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top