
नई दिल्ली. सऊदी अरब के मोहम्मद अल आलम के घर खुशियां शेयर हो रही है। और 92 की उम्र में पिता बनकर आलम फूले बहुत प्रसन्न हैं। इससे पहले वो 12 बच्चों के पिता बन चुके हैं। लेकिन 13वीं संतान के जन्म पर आलम और उनकी पत्नी अबीर की खुशी का ठिकाना नही है।
92 साल के आलम के घर में पहले से ही 7 बेटियां और 5 बेटे थे लेकिन उसकी दूसरी पत्नी अबीर ने पहली बार बच्चे को जन्म दिया था जिसे लेकर वो काफी उत्साहित है। 42 साल की अबीर आलम की दूसरी पत्नी है जिससे उन्होंने पहली पत्नी की मौत के बाद शादी की थी। पहली पत्नी से उनकी 12 संतानें हैं लेकिन अब घर में एक और बेटी के पैदा होने से दोनों पति-पत्नी बेहद खुश हैं। बच्ची का नाम उन्होंने तमारा रखा है। ये खुशी दोगुनी इसलिए है क्योंकि आलम की दूसरी पत्नी अबीर न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है। उसे उम्मीद नहीं थी कि वो कभी मां बन सकेगी। और उसने 92 साल के बुजुर्ग इंसान से शादी की थी जिससे उम्मीद और भी काम थी लेकिन अब उनके घर खुशियों का माहौल है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।