वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बेहद महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े बिल ओबामाकेयर को अमेरिकी सदन ने गुरुवार को रद्द कर दिया। इसकी जगह लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप के हेल्थ केयर (रिपब्लिकन स्वास्थ्य सेवा) बिल को प्रतिनिधि सभा ने पारित कर दिया।प्रतिनिधिसभा में 217-213 मतों से पारित अमेरिकन हैल्थकेयर एक्ट अब सीनेट के पास भेजा जाएगा। रिपब्लिकंस को इस बिल को पारित कराने के लिए 216 वोटों की जरूरत थी उन्हें 217 वोट मिले. इस बिल को अगले महीने सीनेट में पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान ओबामाकेयर को बेकार बताया था। तब उन्होंने इस योजना को खत्म करने की बात भी कही थी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।