-6924544582.jpg)
हैदराबाद से सांसद नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राजधानी लखनऊ में देशद्रोह का परिवाद दायर किया गया है। जिसमें उनके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। आपको बता दें कि ओवैसी ने कहा था कि चाहे मेरे गले पर चाकू लगा दो पर मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के विरोध में ओवैसी ने यह बात कही थी।
जानकारी के अनुसार मोहन भागवत ने पिछले दिनों यह सुझाव दिया था कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखाना चाहिए। ओवैसी ने परसों महाराष्ट्र के लातूर जिले के उडगीर में आयोजित एक सभा में यह बयान दिया था। जनसभा में ओवैसी ने कहा कि वह कभी भारत माता की जय का जयकारा नहीं लगाता। भागवत साहब, आप क्या करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि आप मेरी गर्दन पर चाकू भी रख दें तो भी मैं यह नारा नहीं लगाऊंगा। ओवैसी ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।