उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी आवास पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजनों व अन्य लोगों ने मुलाकात की। परिजनों ने स्व. गुमनामी बाबा उर्फ भगवान जी से संबंधित वस्तुओं के प्रदर्शन के लिए म्यूजियम-गैलरी बनाने का सबसे पहले निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
यादव ने कहा कि म्यूजियम-गैलरी को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा तथा इसके उद्घाटन दौरान उन सभी नेताजी के परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस दौरान नेताजी के परिजनों ने मुख्यमंत्री से एक जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया जो स्व. गुमनामी बाबा उर्फ भगवान जी की सही पहचान के लिए उनसे जुड़े सभी तथ्यों की पूरी तहकीकात करे। यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में विचार करके शीघ्र फैसला लिया जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।