
कर्नल जीएम खान एयर स्ट्राइक पर बोले- ये करना बहुत ही जरूरी था। वक्त पड़ने पर हमारी सेना और एयर फोर्स ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। दूसरा ये कि हमने किसी देश के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है।
ये कहना है कर्नल रिटायर्ड जीएम खान का.कि ये हमला आतंकवाद पर है। जैश-ए-मोहम्मद को तबाह किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि- मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को तो उल्टे खुश होना चाहिए कि हम उसे आतंकवाद मुक्त देश बना रहे हैं।
जैश के ठिकानों पर हमला करके हमने पाकिस्तान की ही मदद की है। सही बात तो ये है कि वो भी आतंकवाद से परेशान है। पाकिस्तान इस गलतफहमी में न रहे कि ये हमला उस पर किया गया है। एयर फोर्स की ये कार्रवाई POK जो पहले भारत का ही हिस्सा था में की गई है।
आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देकर हमारी सेना ने बता दिया कि हम हर वक्त, हर माहौल में हर तरह की लड़ाई के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं मैं और मेरे जैसे तमाम रिटायर्ड अफसर और जवान आज भी एक इशारे पर दोबारा से बॉर्डर पर लड़ने के लिए तैयार है।
कर्नल जीएम खान अपनी सर्विस के दौरान सबसे ज्यादा कश्मीर में रहे हैं। सेना में रहते हुए उन्होंने कश्मीर में खासा काम किया है। कर्नल खान पैरा रेजीमेंट का हिस्सा थे। इतना ही नहीं कर्नल खान ने कश्मीर में रहते कई युवाओं को सही रास्ता दिखाया है। उन्हें भटकने से बचाया है। कर्नल खान कहते हैं, "पिछले कुछ साल से जो काम पाकिस्तान नहीं कर सका वो आज हमारी एयर फोर्स ने कर दिखाया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।