
कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री : गेहूं का आटा/मैदा- 2 कप, सूजी- 1/2 कप, चीनी- 1 कप बारीक पिसा हुआ, तेल- आवश्यकतानुसार, घी- टेबलस्पून, इलायची- 4
विधि :
एक बाउल में मैदा/आटा, सूजी और घी का मोयन देकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें चीनी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। अब थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लेकर उसकी लोई बनाएं। फिर लोई को गोल या अंडाकार जिस तरह का शेप चाहिए देते हुए ठेकुआ बना लें। सारे ठेकुओं को ऐसे ही तैयार करें। अब इन्हें तलने के लिए कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें। ठेकुए को मीडियम आंच पर तलना होता है जिससे वो अच्छी तरह से पक जाए। एक साथ बहुत ज्यादा ठेकुए नहीं डालने हैं। तेल में पूरी तरह ठेकुए डूबने चाहिए। धीरे-धीरे पलटते हुए इन्हें तलें, जब ये पूरी तरह से ब्राउन हो जाएं तो इन्हें प्लेट में निकला लें। इसी तरह बाकी ठेकुए भी तैयार कर लेंगे। और इसे छठ के प्रसाद में रखें।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।