होम कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को मिलेंगे 50 हजार रुपए, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च की मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना

राज्यदिल्ली

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को मिलेंगे 50 हजार रुपए, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च की मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना लॉन्च की है जिसके तहत जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनके परिजनों को दिल्ली सरकार की ओर से 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

 कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को  मिलेंगे 50 हजार रुपए, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च की  मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को मिलेंगे 50 हजार रुपए, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च की 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' 

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' लॉन्च की है जिसके तहत जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनके परिजनों को दिल्ली सरकार की ओर से 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि जिस परिवार में लोगों की मौत हुई है उनके घर सरकार की ओर से कर्मचारी जाएंगे और उन्हें यह राशि दी जाएगी। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान दो और बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि जिस बच्चे की मां-पिता की मौत कोरोना के हुआ हो तो उसे भी 25 साल होने तक हर महीने ढ़ाई हजार रुपये दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि अगर किसी बच्चे के माता या पिता में से किसी एक की मौत पहले हो चुकी है और कोरोना के कारण दूसरे का भी निधन हो गया है तो ऐसे बच्चों को भी 25 साल होने तक ढ़ाई हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के उन लोगों की मौत हो गई है जो कि कमाकर अपने परिवार का घर चला रहे थे वैसे लोगों को भी हर महीने कुछ राशि दी जाएगी। 

लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि ऐसे लोगों के परिजनों को कितनी रकम दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए यह भी कहा कि जो कागज चेक करने के लिए जाएंगे वह कागजों में नुख्स न निकालें। क्योंकि कोरोना से मौत के कारण परिजन पहले से ही दुखी हैं और ऐसे वक्त में कागजों में नुख्स निकालकर उन्हें और परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम सब यानि दिल्ली सरकार लोगों की मदद के लिए है न कि परेशान करने के लिए। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, ये वक्त उनके साथ खड़े होने का है। न कि उनको परेशान करने का।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top