
इंदौर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले बारिश से प्रभावित पहला मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर जीत लिया था। वहीं दूसरा मैच भारत ने 50 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में अपराजित बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरी थी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम अब अपने शानदार लय में दिखाई दे रही है। अभी हाल में संपन्न हुए श्रीलंका दौरे में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।