
मुंबई में मीडिया को संबोधित करते हुए टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट सीरीज की तुलना में शादी ज्यादा महत्वपूर्ण थी आपको बता दें कि विराट ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच की सीरीज से छुट्टी ली थी।
जब उनसे पूछा गया कि शादी के जश्न के बाद क्रिकेट में वापसी करना कितना कठिन होगा? इस सवाल पर विराट ने कहा, कुछ भी कठिन नहीं होगा, इसका शादी से लेना देना नहीं है जो कि कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। वह समय हम दोनों के लिए हमेशा खास रहेगा। साथ ही ये भी कहा क्रिकेट में वापसी करना कठिन नहीं है क्योंकि यह मेरे खून में है, जैसा कि यह टीम के दूसरे सदस्यों और टीम मैनेजमेंट के साथ भी है, इसलिए पेशेवर जिंदगी में वापस आना कठिन नहीं है। और मैं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हूं।
आपको बता दे कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी के बाद पहले दिल्ली और फिर मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिया। इसमें बॉलिवुड और खेल जगत की हस्तियां शामिल हुईं। दिल्ली में हुए रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।