
आईसीसी ने 1 जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 के लिए दी जाने वाली प्राइज मनी घोषणा कर दी है। इस बार आईसीसी ने प्राइज मनी पहले से बढ़ा दी गयी है। आईसीसी ने इसमें पहले से आधा मिलियन डॉलर का इजाफा किया है। अब जो भी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतेगी उसे 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर करीब 141186100 रुपए मिलेंगे। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर करीब 70593050 रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।
28 करोड़ से अधिक रकम बांटेगी आईसीसी मिनी क्रिकेट वर्ल्ड कप मानी जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी का दूसरा सबसे बड़े टूर्नामेंट है। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में 1से 18 जून तक खेला जाएगा। कुल मिलाकर इस बार सभी टीमों को दी जाने वाली कुल प्राइज मनी 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर करीब 288789750 होगी, जो पिछली बार (2013) से 500,000 अमेरिकी डॉलर 32087750 रुपए ज्यादा है। आपको बता दें कि इससे पहले 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी भी इंग्लैंड में खेली गई थी। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच से होगी। भारत का पहला मुकाबला 4 जून को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।