होम 47 दिन तक चलती रही ज़िंदगी की जंग

विदेश

47 दिन तक चलती रही ज़िंदगी की जंग

करीब सात हफ्ते तक हिमालय में फंसे रहे ताइवान के पर्वतारोही को बचाया गया

47 दिन तक चलती रही  ज़िंदगी की जंग

हिमालय की पहाड़ियों में करीब 47 दिन तक फंसे रहे ताइवान के एक पर्वतारोही को सुरक्षित बचा लिया गया है करीब सात हफ्ते तक बाकी दुनिया से कटे रहे इस पर्वतारोही का वजन करीब तीस किलोग्राम कम हो गया उनके साथ गईं महिला मित्र की मौत हो गई | 21 बरस के लियांग शंग वे नेपाल के डाडिंग ज़िले के टिपलिंग गांव के करीब 26 सौ मीटर की ऊंचाई पर एक दर्रे में फंसे थे.
जब राहत टीम उन्हें निकालने पहुंची तो वो अपनी 19 बरस की महिला मित्र लियू चेन चंग के शव पास थे काठमांडू के एक अस्पताल में लियांग का इलाज कर रहे डा. संजय कार्की के मुताबिक "उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड की मौत तीन दिन पहले हुई है |"

रिपोर्टों के मुताबिक सात हफ्ते के दौरान लियांग का वजन करीब 30 किलोग्राम कम हो गया है अब उनकी हालात में सुधार बताई जा रही हैताइवान की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे लियांग और लियू फरवरी में भारत के रास्ते नेपाल आए थेउन्हें आखिरी बार नौ मार्च को उत्तरी डाडिंग में देखा गया था जहां ये दोनों भारी हिमपात के बाद भी ट्रेकिंग के लिए गए थे | जब 10 मार्च को उन्होंने ताइवान फोन नहीं किया तो उनके परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने पांच दिन बाद अधिकारियों से उनकी तलाश के लिए अनुरोध किया |

बचाव अभियान से जुड़े माधव बसनेट ने बीबीसी को बताया "ऐसा लगता है कि वो गिरे और गुफा जैसी जगह में फंस गए और दोबारा ऊपर नहीं आ सके "बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक गुम हुए पर्वतारोहियों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा उसके बाद उन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया|

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top